{“_id”:”67a277a6205fb8e203087aa7″,”slug”:”gst-principal-assistant-dies-dead-body-found-in-office-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-487786-2025-02-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: जीएसटी के प्रधान सहायक की मौत, दफ्तर में मिला शव”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। जीएसटी विभाग के प्रधान सहायक की सोमवार की रात मौत हो गई। उसका शव कार्यालय में ही पड़ा मिला। रात में पिता और पत्नी खोजते हुए पहुंचे तो कार्यालय के कक्ष की बाहर से कुंडी लगी थी। खोलकर देखने पर अंदर शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रधान सहायक की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।उरई के रामनगर ईदगाह स्कूल के पास निवासी दिलीप कुमार कश्यप (39) झांसी में जीएसटी विभाग में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत थे। वे परिवार के साथ सनफ्राॅन अशोक सिटी में रहते थे। उनके पिता रामप्रकाश कश्यप ने बताया कि दिलीप रोजाना की तरह सोमवार सुबह ऑफिस गए थे और आमतौर पर वह रात तकरीबन आठ बजे ऑफिस से लौटते थे।सोमवार की शाम करीब सात बजे बहू जिज्ञासा ने दिलीप को फोन किया तो उसने कहा कि वह थोड़ी देर में पनीर लेकर घर पहुंच रहा है। लेकिन काफी देर तक वह नहीं आए। इस बहू ने उन्हें कई कॉल किए लेकिन रिसीव नहीं हुआ। ऑफिस के एक कर्मचारी से संपर्क करने पर पता चला कि उसकी बाइक ऑफिस में खड़ी है। उसने वीडियो कॉल के जरिये बाइक भी दिखाई। पिता ने बताया कि इसके बाद रात करीब दो बजे वह पड़ोसी की मदद से बहू को लेकर जीएसटी ऑफिस पहुंचे। ऑफिस के अंदर दाखिल होने पर उसके फोन पर कॉल लगाई तो घंटी की आवाज एडिशनल कमिश्नर के कांफ्रेंस रूम से आई। कक्ष की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। कुंडी खोली तो अंदर बेड पर बेटे का शव पड़ा था। उसके शर्ट और जूते उतरे हुए थे। यह देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर जीएसटी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सुबूत इकट्ठा किए। नवाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रधान सहायक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। पिता रामप्रकाश कश्यप जल संस्थान उरई से सेवानिवृत्त हैं। उनका बड़ा भाई धर्मेंद्र उरई में एनसीसी कार्यालय में प्रधान सहायक के पद पर कार्यरत है। पत्नी जिज्ञासा पति को याद कर बार-बार बेसुध हो जा रही है।