Gulab Devi: ED getting evidence of their deeds, if trapped then all thieves become one

माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी के विपक्ष को लेकर बोल बिगड़ गए। ईडी गठबंधन में शामिल विपक्षी नेताओं को उन्होंने चोर बताया। कहा कि विपक्ष के नेता भ्रष्टाचार भी करते हैं और घुड़की भी देते हैं। अब भ्रष्टाचार का हिसाब देना पड़ेगा। 

मंगलवार माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी दिल्ली में ईडी गठबंधन के सम्मेलन को लेकर प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि विपक्षी सरकारों का एक ही काम रहा है। भ्रष्टाचार करो और चुप रहो। पर अब इनको जनता माफ नहीं करेगी।

ईडी जांच कर रही है, उनके कर्मों के प्रमाण मिल रहे हैं। जांच में फंसे, तो सभी चोर एक साथ एकत्र हो गए हैं और अब शोर मचा रहे हैं। जेल में मुख्तार अंसारी की बीमारी से मौत पर विपक्ष के सवाल खड़ा करने के प्रश्न का जवाब देते हुए माध्यमिक शिक्षा स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि मुख्तार अंसारी 19 साल से जेल में था, उनके स्वास्थ्य में गिरावट की लगातार खबरें आ रही थी।

जिन्होंने गुंडागर्दी की है, देशद्रोही है, माफियागर्दी की है, लूटपाट, हत्या की है,विपक्ष ऐसे लोगों को संरक्षण देता है और उनके मौत पर मातम मनाता है। विपक्ष महात्मा गांधी, चंद्रशेखर आजाद अन्य क्रांतिकारियों पर मातम नहीं मना सकता है।

लोकसभा चुनाव परिणाम के सवाल पर है कि भाजपा विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है। निश्चित ही 400 सीट जीतकर आगे जाएंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह रिंकू, नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख डॉ. सुगंधा सिंह, चंद्रसेन दिवाकर छोटू आदि रहे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *