गुरुग्राम में 27 सितंबबर तड़के दुर्घटनाग्रस्त यूपी 81 सी एस-2319 थार में पांच लोगों की मौत हुई है। यह गाड़ी अलीगढ़ आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है। इस पर ओवरस्पीड में कुल 10 चालान हैं। यह कार जिले की तहसील इगलास के शास्त्री नगर हाथरस रोड निवासी विष्णु के नाम पर वर्ष 2021 से पंजीकृत है। हालांकि, यह कार चार बार बिक चुकी है।
आरटीओ कार्यालय के अभिलेखों के अनुसार इस कार का बीमा जून 2026 तक वैध है। आरटीओ प्रशासन दीपक शाह ने बताया कि हादसे का शिकार बनी थार कार पर कुल दस चालान हैं। इनमें अलीगढ़, गाजियाबाद के दो-दो, नोएडा के तीन, हापुड़, दिल्ली व गुरुग्राम के एक-एक चालान हो रखे हैं।
यह भी पढ़ें… गुरुग्राम में थार का भीषण हादसा: डिवाइडर से जा टकराई बेकाबू गाड़ी, तीन युवती और दो युवकों की हादसे में मौत
इन सभी चालान के जुर्माने अभी तक पेंडिंग हैं और कोर्ट में विचाराधीन हैं। अलीगढ़ आरटीओ ने बताया कि जिले भर में जनवरी से लेकर 25 सितंबर तक ओवर स्पीडिंग के 1947 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है।