आगरा फोर्ट स्टेशन पर गुवाहटी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक खड़ी रही। इस वजह से यात्री परेशान रहे। बताया गया है इंजन का हौज पाइप कट गया था। इसे सही करने के बाद गाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

{“_id”:”6732df91ee6ffb21fc018c32″,”slug”:”guwahati-express-stood-at-agra-fort-for-one-and-a-half-hour-due-to-hose-pipe-cut-2024-11-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Railway News: हौज पाइप कटा, डेढ़ घंटे तक आगरा फोर्ट पर खड़ी रही गुवाहटी एक्सप्रेस; यात्री रहे परेशान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ट्रेन (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
कानपुर से आगरा फोर्ट स्टेशन पर पहुंची गुवाहटी एक्सप्रेस के इंजन का हौज पाइप सोमवार की दोपहर फट गया। इंजन में भी तकनीकी खामी आ गई। लोको पायलट ने रेलवे स्टाफ को जानकारी दी। डेढ़ घंटे बाद खामी ठीक करने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।
कानपुर की ओर से दोपहर एक बजे गुवाहटी एक्सप्रेस आगरा फोर्ट स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पहुंची। यहां पता चला कि ट्रेन के बीच में एक हौज पाइप कट गया है। इसकी जानकारी क्रू के सदस्यों ने रेलवे के स्टाफ को दी। लेकिन काफी देर तक तकनीकी टीम नहीं पहुंची।
आधा घंटे के बाद टीम स्टेशन पर पहुंची। तब कहीं जाकर टीम ने काम शुरू किया। इस दौैरान यात्री काफी परेशान रहे। दोपहर ढाई बजे ट्रेन की खामी को दूर करके गंतव्य को रवाना किया जा सका।