
ज्ञानवापी सर्वे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी परिसर की सीलबंद एएसआई सर्वे रिपोर्ट को लेकर जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने बुधवार को फैसला सुनाया था। जिला जज ने वादी पक्ष को सर्वे रिपोर्ट दिए जाने का आदेश दिया, जिसके बाद गुरुवार को कोर्ट ने सर्वे की नकल गुरुवार को पांच लोगों को दे दी गई। मुकदमे से संबंधित पक्षकारों ने गुरुवार को अदालत में नकल दिए जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद हिंदू पक्षकारों ने दावा किया है कि सर्वे में मिले 32 प्रमाण बता रहे ज्ञानवापी कभी मंदिर था। आइए जानते हैं ज्ञानवापी के सर्वे में एएसआई ने किन-किन तकनीक या वैज्ञानिक विधियों का इस्तेमाल किया।
