Gyanvapi Case Hearing Seven other cases including Maa Shringar Gauri will be heard together today

Gyanvapi controversy
– फोटो : Social Media

विस्तार


वाराणसी के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार को मां श्रृंगार गौरी के मूल वाद सहित सात अन्य मामलों की एकसाथ सुनवाई हो सकती है। इस मामले में पिछली तारीख पर श्रृंगार गौरी मूल वाद की वादिनी राखी सिंह और एक अन्य मामले के वादी जितेंद्र सिंह विसेन ने पैरवी के लिए भदरी राजपरिवार के उदय प्रताप सिंह को दी गई पावर ऑफ अटार्नी की प्रति कोर्ट में दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें- Weather Update: वाराणसी में हवा की रफ्तार धीमी, छाए बादल, अच्छी बारिश के लिए करना होगा इतने दिनों का इंतजार

साथ ही, प्रतिवादी बनाए गए केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अमित श्रीवास्तव चार अधिवक्ताओं का पैनल उपस्थित हुआ था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *