
Gyanvapi ASI Survey
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे के बीच अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने मंगलवार को जिला जज की अदालत का दरवाजा खटखटाया है। कमेटी ने मीडिया कवरेज रोकने की मांग की है। आरोप है कि तथ्यहीन रिपोर्टिंग की जा रही है। जहां सर्वे शुरू नहीं हुआ, वहां की बातें भी लिखी जा रहीं। अदालत ने पक्षकारों से आपत्ति मांगी है। साथ ही बुधवार को सुनवाई का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी के गुंबदों की जांच से सामने आएगा सच, छठे दिन का सर्वे पूरा; मैपिंग-स्कैनिंग कराई
मां शृंगार गौरी मूल वाद में राखी सिंह ने आवेदन दिया है। उनकी मांग है कि ज्ञानवापी परिसर में अंजुमन इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों का प्रवेश रोका जाए। इससे हिंदू धर्म से संबंधित साक्ष्यों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। इस मामले में बुधवार को सुनवाई होनी है। इससे पहले ही अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की अर्जी पड़ गई है। कमेटी का आरोप है कि वादी पक्ष संयम नहीं बरत रहा है। तथ्यहीन बयानबाजी की जा रही है। मीडिया भी तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहा है। यह ठीक नहीं है। अब अदालत ने दोनों मामलों की सुनवाई बुधवार को करने का फैसला किया है।