
Gyanvapi ASI Survey
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और उससे जुड़ी जानकारी साझा करने पर सोमवार को प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही एक अधिवक्ता व महिला वादी को नोटिस दिया। संयम बरतने के साथ ही बयानबाजी से बचने की सलाह भी दी गई है।
यह भी पढ़ें- Azamgarh: प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में आज पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे निजी विद्यालय
ज्ञानवापी परिसर का सर्वे सोमवार को खत्म हुआ तो अधिवक्ता व महिला वादी ने अपनी बात रखी। इसमें सर्वे व उससे जुड़ी जानकारी भी दी गई। यह मामला दूसरे पक्ष ने उठाया और आपत्ति की। मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दी। इसका संज्ञान लेकर ही जिला प्रशासन ने सख्ती की है। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि मामला अदालत के विचाराधीन है। गोपनीय रिपोर्ट अदालत में जमा कराई जानी है। किसी भी तरह की बयानबाजी से बचना है। बयानबाजी से किसी भी पक्ष की भावनाएं नहीं आहत होनी चाहिए। सर्वे पर किसी तरह की टीका टिप्पणी नहीं करनी है।
एक अधिवक्ता और एक महिला वादी को प्रशासन की ओर से नोटिस दिया गया है। इस बारे में अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी और वादी सीता साहू ने कहा कि उन्हें किसी प्रकार का नोटिस नहीं मिला है।