Today is the 8th day of Gyanvapi survey, every information will be displayed on the tropography sheet

ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर का आज आठवां दिन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम कुछ ही देर में ज्ञानवापी पहुंचने वाली है। 

बता दें कि बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने बुधवार को तहखानों की दीवारों और सतह की थ्रीडी मैपिंग की। इसके साथ ही पश्चिमी दीवार और तहखानों के पास पड़े मलबे को भी रिकाॅर्ड में दर्ज किया। करीब सात घंटे तक चले सर्वे के दौरान परिसर के हर हिस्से की फोटो और वीडियोग्राफी कराई गई। सतह से लेकर निर्माण तक के आकलन को ट्रोपोग्राफी शीट पर उतारा गया। अलग-अलग हिस्सों में एएसआई की टीम ने अपनी मशीनों से रिकाॅर्ड का आकलन किया।

एएसआई की टीम सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई और इसके बाद सर्वे की कार्यवाही शुरू की। टीम ने तहखानों के निर्माण शैली, अंदर की बनावट आदि को देखा। इसके साथ ही परिसर की फोटो व वीडियोग्राफी कराई। परिसर के अलग अलग हिस्सों में लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) मशीन से संरचनाओं का नक्शा तैयार किया। पोर्टेबल एक्सरे प्रतिदीप्ति स्पेक्ट्रोस्कोपी मशीन से भी सतह की जांच की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *