
कनाडा की युवती संग आगरा में दुष्कर्म
– फोटो : freepik
विस्तार
आगरा स्थित सिकंदरा के शास्त्रीपुरम निवासी जिम ट्रेनर साहिल शर्मा ने रॉ एजेंट बनकर कनाडा की युवती से डेटिंग एप पर मित्रता के बाद शारीरिक शोषण किया। कनाडा में रहने वाली अप्रवासी भारतीय युवती इस वर्ष मार्च में ताजमहल देखने आयी थी। स्थानीय लोगों और यहां के बारे में जानकारी के लिए उसने टिंडर एप पर अकाउंट बनाया। एप पर युवती की मुलाकात सिकंदरा हाईवे स्थित राइनोस जिम के ट्रेनर साहिल शर्मा से हुई।
Trending Videos