
अमर उजाला के अभिनव अभियान ”मां तुझे प्रणाम” के तहत तिरंगा यात्रा ”वॉक फॉर यूनिटी” लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से सोमवार सुबह सात बजे निकली। इसमें तिरंगा लेकर लोग देश की एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि डाॅ. नरेश शर्मा और विशिष्ट अतिथि महाराजा अग्रसेन सेवा सदन के महासचिव डॉ. वीडी अग्रवाल रहे।