
मयंक की मौत के बाद डॉक्टर ने बदला ठिकाना
फर्रुखाबाद निवासी इंजीनियर मयंक कटियार की हेयर ट्रांसप्लांट के बाद 19 नवंबर को मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा किया, जिसकी वजह से डॉक्टर ने अपना ठिकाना बदल दिया। पहले केशवपुरम में कार के शो रूम के नीचे क्लीनिक का संचालन हो रहा था। बाद में पति सौरभ तिवारी के साथ एस्कॉर्ट वर्ल्ड स्कूल के नजदीक अपार्टमेंट में बने क्लीनिक में बैठने लगीं।
सोशल साइट से डिलीट किया डाटा
डॉक्टर अनुष्का तिवारी ने खुद को बेस्ट हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन बताकर सोशल मीडिया यू ट्यूब, जस्ट डायल, फेसबुक, इंस्टाग्राम में खूब प्रचार किया। यूट्यूब पर उनके वीडियो भी पड़े हुए थे, जिसमें हेयर ट्रांसप्लांट को लेकर कई जानकारियां देते हुए दिखाई दे रही हैं। दो इंजीनियर की मौत होने के बाद सोशल मीडिया से प्रचार की सारी सामग्री हटा दी गई है।
सर्विलांस टीम भी की गई सक्रिय
पुलिस डॉ. अनुष्का की तलाश में कई प्रदेशों की खाक छान चुकी है, लेकिन उन तक नहीं पहुंच पा रही है। अब शनिवार को इस मामले में सर्विलांस की टीम भी सक्रिय हो गई। टीम ने डॉ अनुष्का से जुड़े हुए आठ नंबर सर्विलांस पर लगाए हैं। डॉ. अनुष्का तिवारी के तीन नंबर उनके पति, ऑफिस के दो नंबर और दो मृतक इंजीनियरों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।
भाई कुशाग्र को आज बुलाएगी पुलिस
रावतपुर पुलिस मृतक इंजीनियर मयंक के भाई कुशाग्र को आज थाने बुलाएगी। उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा उनके पास जो भी साक्ष्य हैं उनको जांच में शामिल किया जाएगा। पोस्टमार्टम न हो पाने की वजह से मयंक की मौत की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई है।