हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान सहायक इंजीनियर की मौत के मामले में जेल भेजी गई डॉ. अनुष्का तिवारी को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। अनुष्का 26 मई से जेल में बंद है। जमानत ऑर्डर आठ अगस्त को दिया गया था। इस सिस्टम पर अब अपलोड किया गया है।

रावतपुर पुलिस ने पनकी पावर हाउस की ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी जया त्रिपाठी की तहरीर पर नाै मई को डॉ. अनुष्का के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अनुष्का पर पनकी पावर हाउस में सहायक अभियंता विनीत कुमार दुबे का अपने इंपायर क्लीनिक में बिना डिग्री के हेयर ट्रांसप्लांट करने और गलत इलाज से विनीत की मौत का आरोप है। इसी मामले में अनुष्का को जेल भेजा गया था।