
हज यात्रा
– फोटो : amar ujala
विस्तार
हज यात्रा के लिए 4 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरु हो गए हैं। 20 दिसंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई है। आवेदन आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप से किया जा सकता है।
सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रा के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि हज 2024 यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन हज कमेटी ऑफ इंडिया मुम्बई की वेबसाइट व मोबाइल एप हज सुविधा पर 4 दिसंबर से शुरू हो गए हैं।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। प्रत्येक इच्छुक आवेदक आवेदन फॉर्म भरने से पूर्व दिशा-निर्देश और घोषणा पत्र अवश्य पढ़ें। आवेदन के लिए मशीन पठित वैद्य अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है, जो कि आवेदन की अंतिम तिथि से पूर्व का जारी हो व 31 जनवरी 2025 तक वैद्य हो।