हज कमेटी ऑफ इंडिया की बुधवार को मुंबई में हुई ऑनलाइन लॉटरी में प्रदेश के सभी 18760 आवेदक हज के लिए चयनित हो गए हैं। चयनित आवेदकों को अब 152300 रुपये हज की पेशगी रकम 20 अगस्त तक जमा करनी होगी।
प्रदेश से हज के लिए संभावित कोटे से कम आवेदन होने से सभी आवेदकों का चयन तय था। राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि अब सभी चयनित हज यात्रियों को हज खर्च की पहली किस्त हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 20 अगस्त तक जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि हज कमेटी की वेबसाइट और हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग यूपीआई से भी किस्त जमा की जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नंबर के सामने अंकित बैंक रेफरेंस नंबर को पे इन स्लिप डाउनलोड कर उस पर अंकित कर राशि जमा करनी होगी। जमा धन की रसीद व पासपोर्ट की प्रमाणित फोटो कॉपी, मेडिकल सर्टिफिकेट आदि हज कमेटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड या राज्य हज कमेटी के कार्यालय में डाक के जरिये या खुद 25 अगस्त तक जमा करना होगा। तय समय पर धनराशि और दस्तावेज जमा न करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।