Haldwani girl gets married with Laddu Gopal after taking seven rounds

कान्हा से रचाई शादी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कान्हा के प्रेम में ऐसी दीवानी हो गई कि वृंदावन के लड्डू गोपाल संग उत्तराखंड के हल्द्वानी की 21 साल की हर्षिका ने सात फेरे लेते हुए विवाह भी रचा लिया। खास यह है कि परिजन लड्डू गोपाल वृंदावन से ले गए। विवाह की रस्म 11 जुलाई को हल्द्वानी में ही पूरी की गई।

ऐसा पहली बार नहीं जब कान्हा के साथ विवाह की रस्म हुई है। इस बार उत्तराखंड की हर्षिका ने कान्हा के साथ सात फेरे लिए हैं। भगवान कृष्ण को वर के तौर पर पाने के लिए हर्षिका पिछले 15 सालों से करवा चौथ का व्रत भी रख रही थीं। हर्षिका पंत की सुबह साढ़े 10 बजे गाजे-बाजे के साथ बरात आई। कुमाऊंनी रीति रिवाज के अनुसार भगवान कृष्ण का दरवाजे पर स्वागत किया गया, फिर वरमाला हुई और सात फेरे हुए।

यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल अतिथियों के लिए खानपान से लेकर अन्य व्यवस्थाएं भी की गई थीं। रस्मों के वक्त हर्षिका ने वृंदावन से लाए गए लड्डू गोपाल के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं और अपनी मांग में कान्हा के नाम का सिंदूर भरा। हर्षिका के पिता पूरन चंद पंत ने कहा कि बेटी की भगवान श्रीकृष्ण से शादी करवा दी है और अब भगवान कृष्ण उनके दामाद हैं। उन्होंने कहा कि आज से उनके घर में भगवान कृष्ण विराजमान रहेंगे। पांचवीं कक्षा तक पढ़ी हर्षिका दिव्यांग हैं। बाकायदा वृंदावन के लड्डू गोपाल उत्तराखंड लाए गए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *