
Haldwani Violence
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू की पाबंदी के बीच एक गर्भवती और उसके परिवार को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को एंबुलेंस नहीं मिली। करीब डेढ़ किमी पैदल चलना पड़ा। जैसे-तैसे महिला अस्पताल पहुंची वहां बच्ची को जन्म दिया।
मामला शुक्रवार की रात दो बजे का है। बरेली रोड स्थित काबुल गेट के पास रहने वाली सनम को रात 11 बजे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जब दर्द बढ़ा तो परिवार ने अस्पताल ले जाने का मन बनाया लेकिन कर्फ्यू की पाबंदी के चलते उजाला नगर मोहल्ले में आवाजाही बंद थी।
एंबुलेंस को फोन किया तो पता चला कि उनके मोहल्ले की सड़क संकरी होने के कारण वहां नहीं पहुंचा जा सकता। इसके लिए उन्हें बरेली रोड पर मुख्य सड़क तक आना होगा। बीते दिनों सनम के पति के पैर पर चोट आ गई थी।
इसके बावजूद रात 11 बजे वह भी लड़खड़ा कर सनम और अपनी बूढ़ी मां के साथ चल दिए। रास्ते भर में उन्हें किसी ने सहायता नहीं दी। उन्हें पुलिस के सवालों से भी जूझना पड़ा। डेढ़ किमी के रास्ते में कई बार उन्हें रोका गया।
