{“_id”:”675bb23f05b1bee1bb06d073″,”slug”:”half-burnt-body-of-youth-was-found-in-sugarcane-field-in-ayodhya-police-is-investigating-2024-12-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ayodhya News: गन्ने के खेत में मिला युवक का अधजला शव, लोगों ने देखा उड़े होश; पुलिस कर रही जांच”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Anuj Crime – फोटो : istock
विस्तार
यूपी के अयोध्या में गन्ने खेत में एक युवक का अधजला शव मिला है। लोगों ने देखा तो भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। मौजूद लोगों से बात करके शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव का है। गांव में मूल रूप से बहोरनपुर निवासी कैलाश पाठक का गन्ना का खेत है। इस गन्ने के खेत में रखे पुआल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का शव 60 प्रतिशत जला हुआ मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस शिनाख्त कराने में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त करवाई जा रही है। शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शिनाख्त के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, तब आगे की कार्रवाई की जाएगी।