Hamirpur: Miscreants fired on the police team, outpost incharge was shot in the hand, hospitalized

घायल चौकी इंचार्ज का इलाज करते चिकित्सक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हमीरपुर जिले में कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में करीब छह दिन पूर्व अपराधी का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल होने के मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम पर झाड़ियों में छिपे छह बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से पतारा चौकी इंचार्ज घायल हो गए। गोली उनके बाएं बाजू में फंसी है। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चार थानों की पुलिस कांबिंग में जुटी है।

पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का करीब छह दिन पहले तमंचा लहराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले की जांच में कुरारा थाने के पतारा गांव स्थित चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव (40) अपने तीन साथियों के साथ रविवार रात करीब 8 बजे दबिश देने गए थे। तभी झाड़ियों में छुपे छह बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोलियां चला दीं। एक गोली चौकी इंचार्ज के बाएं बाजू में लगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *