कोतवाली क्षेत्र के टिकरी सिसोलर मार्ग पर एक अनियंत्रित डंपर की टक्कर लगने से बाइक सवार मां बेटे की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी डंपर चालक ने सिसोलर थाने पहुंच अपने को पुलिस के हवाले कर दिया है। मौदहा कोतवाली अन्तर्गत सिसोलर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्छा निवासी राजू उर्फ रज्जू सोनी (28 ) पुत्र स्वर्गीय रामसहाय सोनी बुधवार शाम को अपनी मां छुन्नी देवी (55) को बाइक में बैठकर कानपुर जाने के लिए निकला था।
टिकरी सिसोलर मार्ग पर भैंसमरी मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहा तेज रफ्तार डंपर टक्कर मार कर कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के दौरान बाइक सवार का हेलमेट चकनाचूर हो गया। बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक मौके पर डंपर को छोड़ सिसोलर थाने जा पहुंचा। और घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी के बाद सिसोलर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजू पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और अविवाहित था। कानपुर के रनियां में किसी फैक्टरी में काम करता था। वह किसी काम से अपनी मां को लेकर गांव आया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास तीखा मोड़ है। डंपर को थाने मे ले आकर खड़ा किया है। परिजनों से शिकायती पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।