
सिपाही की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
{“_id”:”6807df662f3c71e1320896e6″,”slug”:”hamirpur-accident-high-speed-scorpio-collided-with-divider-constable-died-2025-04-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, सिपाही की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिपाही की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
हाईवे पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार स्कापिॅयो किसी वाहन को ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में ललितपुर में तैनात सिपाही की मौत हो गई। हमीरपुर-कालपी मार्ग (स्टेट हाईवे) पर मंगलवार रात दस बजे कुरारा कस्बे के पास किसी वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए।
घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इसमें ललितपुर में तैनात सिपाही आर्यन (22) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, कुरारा कस्बा निवासी छोटू को कानपुर रेफर किया है। दो युवकों की हालत में सुधार है। जिला अस्पताल में उपचार जारी है। कुरारा थाना प्रभारी नंद राम प्रजापति ने बताया कि एक मौत हुई। दुर्घटना की जांच की जा रही है।