तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। कस्बा के हमीरपुर रोड चौरसिया पेट्रोल पंप के आगे एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद अज्ञात वाहन बाइक को 100 मीटर तक घसीटते हुए एक व्यक्ति के दरवाजे पर जा रुकी। जहां से अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, और बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी सरकारी गाड़ी से दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा सूचना पर सीएचसी पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

 जनपद महोबा के थाना चरखारी के गांव रिवई निवासी दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटी और एकलौता पुत्र अंकित (26) है। जो कि अपने मित्र जयहिंद (25) पुत्र मंगल राठौर के साथ रविवार शाम घर से बिना बताए कहीं निकल गया था। बताया कि न्यूरिया में उनकी रिश्तेदारी है, हो सकता वहां गए हों और तभी वहां से लौटते वक्त अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। वहीं रिवई निवासी मृतक अंकित के पड़ोसी राजा भैया नगाइच ने बताया कि अंकित और जयहिंद दोनों मित्र थे। जयहिंद 2 वर्ष पहले अपने पिता मंगल राठौर की मृत्यु उपरांत उनकी अनुकंपा नौकरी पाया था। मृतक जयहिंद के पिता स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते थे।

उन्हीं की जगह अंकित नियुक्त हुआ था। बताया कि दोनों मृतक अविवाहित थे। जयहिंद तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। मृतक अंकित की जेब से बसेला राठ की एक डांस पार्टी की बुकिंग की पर्ची भी पुलिस को मिली। जिसमें 16 तारीख को बसेला जाकर उन्होंने डांस पार्टी बुक की थी। जिस पर लिखी जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों मृतकों की शिनाख्त की। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क दुर्घटना में दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मृतकों के परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी की जा रही है और दुर्घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जानकारी की जा रही है। कस्बा क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाओं से लोग भयभीत है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *