
राठ के इटौरा गांव के पास खाई में पलटी कार
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68a9c1a7b028025c2e0fdacf”,”slug”:”hamirpur-car-overturns-while-trying-to-save-a-girl-on-the-road-five-injured-2025-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hamirpur Accident: सड़क पर आई बालिका को बचाने में पलटी कार, पांच घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राठ के इटौरा गांव के पास खाई में पलटी कार
– फोटो : अमर उजाला
सड़क पर आई बालिका को बचाने में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी विनोद कुमार (33) ने बताया कि शनिवार को राठ कस्बा आए थे। दोपहर में कार से वापस गांव जा रहे थे। इटौरा गांव के पास सड़क पर आई बालिका को बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में विनोद, मुस्करा निवासी कार चालक सतीश कुमार, बरेल के शिवपाल, नंदराम, पप्पू घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां शिवपाल व विनोद की हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया। मझगवां थानाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से जानकारी ली।