Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। आईआईटी, एनआईटी समेत अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज के स्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई मेंस) में झांसी के कुशल अग्रवाल ने 99.83 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। वह महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल के छात्र हैं।

जेईई मेंस में महात्मा हंसराज मॉडर्न स्कूल के 29 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। इसमें आयुष तिवारी ने 99.81, शुमैला खान ने 99.76, आकांक्षा श्रीवास्तव ने 99.54, आदर्श सिंह परिहार ने 99.57, नीर लहरिया ने 99.20, शिवराज सिंह ने 98.46, देवराज शर्मा ने 97.60, मो. मोहसिन ने 97.08, सोहम साहू ने 97.04, तृषा खत्री ने 96.38 परसेंटाइल प्राप्त किए। वहीं, नंदिनी गुप्ता ने 95.96, कुशाग्र दीक्षित ने 95.03, रेहान खान ने 94.95, आयुषा साहू ने 93.68, मीत आनंद ने 93.36, नव्या गुप्ता ने 93.11, तनिष्क यादव ने 92.92, क्षितिज कुमार ने 92.69, पार्थ साहू ने 91.6, दीपशिखा यादव ने 90.52 परसेंटाइल हासिल किए। अन्य विद्यार्थियों ने भी सफलता हासिल की। विद्यालय के निदेशक गौरव मिश्रा, चेयरमैन नीरज खत्री, चेयरपर्सन अनु मिश्रा, प्रधानाचार्य एस रिजवी ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। वहीं, एक अन्य स्कूल के छात्र मोहम्मद जैद आलम ने आईआईटी जेईई मेंस 2025 में 99.7 परसेंटाइल प्राप्त किए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *