{“_id”:”67e1a9f1e6b96e07480d6f47″,”slug”:”hanuman-wrestler-of-mathura-became-up-kesari-mathura-news-c-369-1-mt11009-126976-2025-03-25″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: उत्तर प्रदेश केसरी बने हनुमान पहलवान, संजय को पटखनी देकर अपने नाम किया खिताब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वृंदावन में श्रीरंगजी मंदिर मेले आयोजित हुए दंगल में पहलवान हनुमान ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। पांच मिनट तक दांवपेच उन्होंने पहलवान संजय को पटखनी दे डाली।
हनुमान पहलवान (बाएं) और संजय पहलवान का हाथ मिलवाते एसपी सिटी। – फोटो : हनुमान पहलवान (बाएं) और संजय पहलवान का हाथ मिलवाते एसपी सिटी।
विस्तार
वृंदावन में श्रीरंगजी मंदिर मेले के दंगल में मथुरा के हनुमान पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया है। दंगल मेला कमेटी ने उन्हें 2.51 लाख रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश केसरी खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों ने उन्हें बधाई दी।
Trending Videos
वृंदावन में श्रीरंगनाथ भगवान के ब्रह्मोत्सव पर चरित्र निर्माण व्यायाम शाला अखाड़ा माला धारी श्रीवृंदावन धाम रथ मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। संचालन शशि पहलवान व लाल पहलवान ने किया। दंगल में 10 रुपये से 2.51 लाख रुपये तक इनाम रखा गया था। करीब 350 पहलवानों ने दम दिखाया। वहीं आखिरी कुश्ती मेरठ के रहने वाले उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान व हनुमान पहलवान के बीच हुई। दोनों करीब पांच मिनट तक अपने-अपने दांवपेच आजमाते रहे।