वृंदावन में श्रीरंगजी मंदिर मेले आयोजित हुए दंगल में पहलवान हनुमान ने उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब अपने नाम कर लिया। पांच मिनट तक दांवपेच उन्होंने पहलवान संजय को पटखनी दे डाली।

 


Hanuman wrestler of Mathura became UP Kesari

 हनुमान पहलवान (बाएं) और संजय पहलवान का हाथ मिलवाते एसपी सिटी।
– फोटो : हनुमान पहलवान (बाएं) और संजय पहलवान का हाथ मिलवाते एसपी सिटी।


loader



विस्तार


वृंदावन में श्रीरंगजी मंदिर मेले के दंगल में मथुरा के हनुमान पहलवान ने उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान को पटखनी देकर खिताब अपने नाम किया है। दंगल मेला कमेटी ने उन्हें 2.51 लाख रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उत्तर प्रदेश केसरी खिताब अपने नाम करने के बाद लोगों ने उन्हें बधाई दी।

Trending Videos

वृंदावन में श्रीरंगनाथ भगवान के ब्रह्मोत्सव पर चरित्र निर्माण व्यायाम शाला अखाड़ा माला धारी श्रीवृंदावन धाम रथ मेला कमेटी द्वारा हर वर्ष विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है। संचालन शशि पहलवान व लाल पहलवान ने किया। दंगल में 10 रुपये से 2.51 लाख रुपये तक इनाम रखा गया था। करीब 350 पहलवानों ने दम दिखाया। वहीं आखिरी कुश्ती मेरठ के रहने वाले उत्तर प्रदेश केसरी संजय पहलवान व हनुमान पहलवान के बीच हुई। दोनों करीब पांच मिनट तक अपने-अपने दांवपेच आजमाते रहे। 

ये भी पढ़ें –  CM Yogi: गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में दिखेंगे सीएम योगी, आगरा में होने जा रही धर्मसभा…नाम रखा गया शंखढाल

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *