पत्नी ने पति से मोबाइल मांगा था। पति ने भी उसी के अकाउंट से रकम निकाली और मोबाइल खरीदकर दे दिया। इसकी जानकारी जब पत्नी को हुई तो विवाद हो गया। पत्नी अब रिश्ता तोड़ने की जिद पर अड़ी है।
{“_id”:”66ff5d5ef6acf881360fdb79″,”slug”:”happy-after-getting-mobile-as-a-gift-from-husband-saw-own-account-wife-is-adamant-on-breaking-relationship-2024-10-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पति से गिफ्ट में मोबाइल मिलने के बाद खुश थी… खुद का अकाउंट देखा तो छूटे पसीने, अब पत्नी इस जिद पर अड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पति-पत्नी में विवाद
– फोटो : अमर उजाला
आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पत्नी ने उपहार में पति से स्मार्ट फोन मांगा तो पति ने पत्नी के अकाउंट से ही रुपये निकालकर उसको फोन गिफ्ट कर दिया। पता चलने पर पत्नी ने पति से रिश्ता रखने से मना कर दिया। बृहस्पतिवार को परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग की गई।