बरेली में नए साल का जादू शहरवासियों के सिर चढ़कर बोला। होटलों, रिसॉर्ट्स और अन्य आयोजन स्थलों पर युवा शाम से ही संगीत की धुन पर थिरकते रहे। सुरमई शाम कब मध्य रात्रि में तब्दील हो गई, पता ही न चला। मध्य रात्रि में घड़ी ने जैसे ही 12 बजाए, नए साल के जश्न का धमाल शुरू हो गया। आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो उठा।
युवाओं ने एक-दूसरे के गले मिलकर और हाथ मिलाकर नए साल की बधाई दी। सोशल मीडिया पर नए साल के बधाई संदेश भेजते रहे।
शहर के होटल निर्वाना, रमाडा, रेडिसन सहित अन्य स्थानों पर शाम को ही महफिल सज गई और नये साल का जश्न शुरू हो गया।
जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, महफिल भी जवां होती रही। फिल्मी गानों पर लोग जमकर झूमे। जैसे ही रात के 12 बजे हैप्पी न्यू ईयर गूंज उठा।
नव वर्ष का आगाज होते ही जश्न शबाब पर पहुंच गया। दिन में बुके भी खूब बिके। नए साल के स्वागत में फूल भी बिछे नजर आए।