पुराने साल की खट्टी-मीठी यादों को विदा कर बुधवार की रात पूरा शहर नई उम्मीदों और उत्साह के साथ वर्ष-2026 के स्वागत में डूब गया। शाम ढलते ही शुरू हुआ जश्न का सिलसिला रातभर चला। आधी रात घड़ी में 12 बजते ही चारों ओर हैप्पी न्यू ईयर गूंज सुनाई दी। होटल, क्लब, कैफे और अपार्टमेंट्स में रंगारंग आयोजनों ने कड़ाके की ठंड के बीच भी माहौल में गर्माहट भर दी। सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी।
फतेहाबाद रोड स्थित पांच सितारा और बजट होटल से लेकर क्लब, कैफे और रूफटॉप में आयोजित न्यू ईयर पार्टियों में कपल्स और युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। रात 12 बजे तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियां बजाकर युवाओं ने हैप्पी न्यू ईयर गीत गाया। पांच सितारा होटल में रॉकबैंड की लाइव प्रस्तुतियों पर कपल्स ने स्टेज डांस किया। डीजे की हाई-वोल्टेज धुनों पर भी देर रात तक कपल्स थिरकते रहे।
आगरा क्लब में लेजर लाइट शो और आतिशबाजी ने जश्न के माहौल को खुशनुमा कर दिया। सदर बाजार में रात एक बजे तक सड़क पर रौनक छाई रही। एमजी रोड और ताजनगरी स्थित रूफटॉप रेस्तरां और कैफे युवाओं की पहली पसंद बने रहे। यहां यंगिस्तान ने लजीज व्यंजनों और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। सेल्फी पॉइंट्स पर जश्न के पलों को मोबाइल कैमरों में कैद किया।
पांच सितारा होटलों में 15 से 50 हजार रुपये तक पैकेज रहे। बजट होटल्स और रूफटॉप रेस्तरां में 1999 से 6999 तक पैकेज बुक हुए जिसमें अनलिमिटेड बुफे और ड्रिंक्स के साथ नाइट स्टे, थीम बेस्ड पार्टियां शामिल थीं। बॉलीवुड और पंजाबी गानों पर युवा रातभर थिरकते नजर आए। मॉल रोड पर रूफॅटाप में सिर्फ कपल्स को एंट्री मिली। 50 से अधिक रूफटॉप व लाउंज में कॉकटेल, डिनर और डांस हुआ।
अपार्टमेंट्स में छाई रौनक
शहर की विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों और कॉलोनियों में भी नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया। शास्त्रीपुरम में सुनारी मोड़ स्थित अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट में क्लब हाउस पार्टी आयोजित की गई। कॉमन एरिया में आकर्षक सजावट की गई। गेट बंद कॉलोनियों के पार्कों में बोनफायर (अलाव) के चारों ओर बैठकर परिवारों ने अंताक्षरी और म्यूजिक का आनंद लिया। बच्चों के लिए विशेष गेम जोन बनाए भी गए थे। वहीं महिलाओं ने ग्रुप डांस के साथ जश्न मनाया।
