कोतवाली क्षेत्र के संडीला मार्ग पर रविवार शाम एक ही बाइक पर सवार दो किशोरों और एक युवक को कार ने टक्कर मार दी। घटना में एक किशोर को सीएचसी में मृत घोषित कर दिया गया जबकि दूसरे की मौत लखनऊ ले जाते समय हो गई। तीसरे घायल को भी रेफर किया गया है। घटना के बाद चालक कार छोड़कर मौके से भाग निकला।
कासिमपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नेवादा निवासी आकिब (15) कक्षा आठ का छात्र था। वह गांव के ही गुलशन (18) और साफेज (16) के साथ नाना की दवा लेने बाइक से मल्लावां जा रहा था। बिना हेलमेट बाइक गुलशन चला रहा था। मल्लावां-संडीला मार्ग पर भजेहटा गांव के पास कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार किशोर और युवक सड़क पर गिर गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी और घायलों को प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।
इसके बाद तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चिकित्सक ने साफेज को मृत घोषित कर दिया। आकिब को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में आकिब की भी मौत हो गई। गुलशन को भी लखनऊ रेफर किया गया लेकिन परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। साफेज दो भाइयों में बड़ा था जबकि आकिब तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। कोतवाल शिवाकांत पांडेय ने बताया कि कार पुलिस के कब्जे में है। पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक और चालक के बारे में पता किया जा रहा है। मृतक के परिजनों से शिकायत लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।