पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किशोरी प्रेमी के बुलाने पर रात में उसके साथ बाहर चली गई। आहट मिलने पर किशोरी का पिता जाग गया और मकान के पास स्थित तालाब के पास दोनों को पकड़ लिया। कुछ देर बाद युवक के परिजन आ गए और दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इसी बीच किशोरी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दरवाजा तोड़कर उसका शव निकाला गया।
पिहानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स मजदूरी करते हैं। उनकी 15 वर्षीय पुत्री गांव के मदरसे में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि सोमवार रात पड़ोसी युवक दीवार फांद कर उनके घर आया। उसी रास्ते से युवक पुत्री को अपने साथ ले गया। इस दौरान उन्हें आहट लगी। वह जाग गए। इस दौरान देखा तो बेटी अपने कमरे में नहीं थी। उसे तलाशने लगे तो मकान के पीछे तालाब के पास उसकी बेटी और युवक मिल गए।
युवक को उलाहना दिया तो उसने अपने भाई और चाचा को बुला लिया। आरोप है कि युवक किशोरी के पिता को धमकाने लगा। इसी बीच किशोरी वापस घर चली गई। कुछ देर बाद जब वह घर पहुंचे और किशोरी के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांक कर उन्होंने देखा तो अंदर पुत्री का शव मफलर के फंदे से लटक रहा था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ने दरवाजा तोड़ कर शव बाहर निकलवाया। कोतवाल छोटेलाल ने बताया कि परिजनों के शिकायती पत्र और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।