कथित प्रेमी के साथ गई युवती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रेमी उसका शव दिल्ली के एक अस्पताल में छोड़कर भाग आया। आरोपी युवक से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया। परिजन शव लेकर मंगलवार सुबह गांव पहुंचे। आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स खेती और मजदूरी करता है। उसने बताया कि बेटी (20) बीती 15 जनवरी को कछौना कोतवाली क्षेत्र के गोठवा निवासी पंकज के साथ घर से चली गई थी। इसका पता चलने पर 20 जनवरी को उन्होंने पंकज के खिलाफ बेनीगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी पंकज को दो बार बुलाकर पूछताछ की लेकिन उसने युवती को साथ ले जाने से इन्कार कर दिया। इस बीच उसकी कॉल डिटेल निकलवाई गई और फिर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की।
पंकज ने बताया कि वह युवती को लेकर ट्रेन से दिल्ली गया था। वहां से पुराने फरीदाबाद जाकर एक होटल में रुका। वहीं 17 जनवरी को युवती की तबीयत बिगड़ गई। पास के एक अस्पताल में ले जाने पर हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस पर पंकज उसे सफदरजंग स्थित एक सरकारी अस्पताल ले गया। यहां चिकित्सक ने युवती को मृत घोषित कर दिया। इसका पता चलते ही पंकज ऑटो का किराया देने के बहाने वहां से भाग निकला। युवती के परिजनाें के साथ पुलिस की एक टीम दिल्ली गई। वहां से मंगलवार सुबह शव लेकर घर आए।
परिजनों ने जमकर हंगामा किया। कई घंटे तक अंतिम संस्कार के लिए शव नहीं ले गए। इसी बीच सीओ अजीत चौहान मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी हो जाने की भी जानकारी दी। इस पर परिजन मान गए। सीओ ने बताया कि अब तक मिली जानकारी में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पोस्टमार्टम दिल्ली में ही हुआ है। इसमें विसरा सुरक्षित किया गया है। आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया गया है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
