Hardoi accident, Six people were sitting on the cot, then the bus came like death, trampled everyone

hardoi road accident
– फोटो : amar ujala

विस्तार


हरदोई जिले में बिल्हौर कटरा मार्ग पर माधौगंज क्षेत्र में स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित बस ने सड़क किनारे चारपाई पर बैठे एक ही परिवार के छह लोगों को रौंद दिया। बुआ भतीजी समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। बस में सवार होमगार्ड समेत चार लोग भी घायल हुए हैं।

इनमें से तीन का उपचार माधौगंज सीएचसी में चल रहा है।घटना की जानकारी पर डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौके पर पहुंचे। माधौगंज थाना क्षेत्र के शेखवापुर पश्चिम निवासी रहमत अली का पक्का मकान गांव के अंदर है।  गांव के बाहर बिल्हौर कटरा मार्ग के किनारे मवेशियों को रखने के लिए गोड़ा (घेर) बना है।

मंगलवार सुबह 11.30 बजे गोड़ा के बाहर चारपाई डालकर रहमत अली की पुत्री बांसा निवासी आयशा (45) और उसका पुत्र अमानत (दो वर्ष), रहमत की सास हेवली निवासी हसाना (75), टड़ियावां थाना क्षेत्र के सड़िला गांव निवासी बहन नन्हक्की (55), रहमत की पुत्री मुस्कान (16) और हेवली निवासी सूफियान (25) बैठे थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *