Hardoi: Bike riders were hit by a sugarcane laden truck while overtaking, nephew died

अजय गुप्ता की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैवाहिक समारोह से वापस गांव जा रहे तीन युवक ओवरटेक करते समय बाइक समेत ट्रक की चपेट में आ गए। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां एक की मौत हो गई। बाइक सवार आपस में चाचा-भतीजा थे। घटना के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर भाग निकला।

देहात कोतवाली क्षेत्र के मेंडुआ निवासी अजय गुप्ता (22) खेती करता था। पिता शिव कुमार के ममेरे भाई के बेटे बिजगवां निवासी सनी की शादी शनिवार को थी। बरात लखीमपुर खीरी जनपद के उचौलिया गई थी। अजय बाइक से अपने पारिवारिक चाचा संजय (32) और गोलू (23) के साथ बरात में गया था। आधी रात के बाद लगभग एक बजे वापस गांव जा रहा था। हरदोई-पिहानी मार्ग पर हरियावां थाना क्षेत्र में बिलहरी गांव के पास गन्ना लदे ट्रक काे ओवरटेक करने के दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई।

इस कारण बाइक सवार तीनों युवक ट्रक के नीचे आ गए। ट्रक ने इन्हें कुचल दिया। यूपी 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई में भर्ती कराया गया। तीनों को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान अजय की मौत हो गई। अजय दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। अजय के पिता शिव कुमार ने हरियावां थाने में तहरीर दी। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि ट्रक पुलिस के कब्जे में है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *