हरदोई जिले में लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर देहात कोतवाली क्षेत्र में प्रेमीयुगल ने ट्रेन के आगे खड़े होकर खुदकुशी कर ली। मृतक और मृतका आपस में जीजा-साली हैं। सोशल मीडिया पर शव की तस्वीर देख दोनों की पहचान परिजनों ने मोर्चरी पहुंचकर की। घटना बुधवार आधीरात के बाद लगभग सवा दो बजे खदरा रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी एमपी सिंह ने सीओ और कोतवाल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।
बघौली थाना क्षेत्र के गड़ेउरा निवासी रितेश कुमार सिंह (28) हरियाणा के बहादुरगढ़ में रेक्सीन सोल बनाने वाली फैक्टरी में काम करते थे। छोटे भाई साकेत के मुताबिक, रितेश ने शादी करने से मना कर दिया था तो परिजनों ने उनकी शादी तीन जुलाई 2024 को मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर निवासी शिवी सिंह से कर दी थी। इसके बाद रितेश का भी सुमेरपुर आना जाना रहता था। दावा किया कि पिछले छह-सात माह से रीतेश घर नहीं आए थे।
