Hardoi: Encounter between police and cow smugglers, two injured by bullets

जिला अस्पताल में मुठभेड़ में घायल गोकश से पूछताछ करते एसपी केसी गोस्वामी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र मेें शनिवार देर रात पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। भारी बारिश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो गोकश घायल हो गए, जबकि इनके दो साथियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से पुलिस को प्रतिबंधित मांस, मवेशी काटने के धारदार हथियार, दो तमंचे भी मिले हैं। मुठभेड़ के दौरान टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक समेत तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए।

टड़ियावां थाना क्षेत्र के अयारी गांव निवासी श्याम कुमार के दो बैल तीन जुलाई की रात चोरी हो गए थे। पांच जुलाई की सुबह इन बैलों के अवशेष टड़ियावां थाना क्षेत्र में खारजा नहर के किनारे झाड़ियों और गन्ने के खेतों में पड़े मिले थे। पुलिस ने श्याम कुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज थी। एसपी केसी गोस्वामी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई थीं। टड़ियावां थाने की पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम शनिवार रात अयारी पुल से हर्रई पुल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध अलीशाबाद ईदगाह के पास मौजूद हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *