न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय

Updated Thu, 14 Nov 2024 11:49 PM IST

Hardoi Ne: जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। महिला मायके जाने के लिए निकली थी। टिकट लेने जाते समय हादसा हुआ।

 


loader

Hardoi: Middle aged woman dies after being hit by Jansadharan Express

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर बालामऊ जंक्शन की मुख्य रेलवे क्रॉसिंग के पास लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर महिला की मौत हो गई। महिला मायके जाने के लिए घर से निकली थी और ट्रेन का टिकट लेने के लिए जाते समय हादसे का शिकार हो गई। पास मिले आधार कार्ड से महिला की पहचान हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कछौना कोतवाली क्षेत्र के मढि़या महेश निवासी श्रीदेवी (55) का मायका सीतापुर में है। बालामऊ जंक्शन से उसे बृहस्पतिवार को सीतापुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पकड़नी थी। टिकट लेने के लिए वह प्लेटफार्म संख्या एक के पास से जा रही थी। इसी दौरान उधर से गुजरी रनथ्रू जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आकर श्री देवी की मौत हो गई। परिवार में तीन पुत्र और एक पुत्री है। घटना की जानकारी पर पहुंचे जीआरपी प्रभारी रजनीश शुक्ला ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *