Hardoi: Police could not find the missing youth in ten days, mutilated body found in sugarcane field

घटनास्थल पर खेत में शव मिलने की जानकारी करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मझिला थाना क्षेत्र के गौटिया गांव से बीती दस नवंबर को लापता हुए युवक का क्षत-विक्षत शव डेढ़ किलोमीटर दूर एलिमपुर गांव में गन्ने के खेत में पड़ा मिला। उसका एक हाथ और एक पैर दस दस कदम की दूरी पर पड़े मिले। मौके से खून लगा एक डंडा भी बरामद हुआ है। पुलिसने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने किसी से रंजिश होने की बात से इनकार यिका है, लेकिन एक शख्स पर हत्या किए जा ने की आशंका जताई है।

मझिला थाना क्षेत्र के गौटिया निवासी अमित शुक्ला (22) दिल्ली में एक प्राइवेट फैक्टरी में काम करता था। दीपावली पर वह गांव आया था। बीती दस नवंबर को सिगोहा राशन लेने के लिए गया था। वहां से घर आने के बाद गांव में ही टहलने गया था। इसके बाद वह लापता हो गया था और उसका मोबाइल भी स्विचऑफ हो गया था। उसके बाबा सुरेश चंद्र शुक्ला की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी। सोमवार की शाम गांव के ही प्रदीप पाल ने अमित का क्षत-विक्षत शव एलिमपुर में नारायण सिंह के गन्ने के खेत में पड़ा देखा तो सूचना परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया। जानकारी पर सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा और मझिला के प्रभारी निरीक्षक अरविंद राय मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके से पुलिस को एक डंडा मिला है। इस पर खून के निशान हैं। आशंका है कि कई दिन पहले ही हत्या कर शव फेंक दिया गया और बाद में मवेशियों के नोचने के कारण शव क्षत-विक्षत हाे गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें