Hardoi News: हरदोई पुलिस ने दो साल पुराने सोनम हत्याकांड का खुलासा करते हुए महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया है। महिला के प्रेमी ने भाई और पिता के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि प्रेमी की तलाश जारी है।  


Hardoi Relationship started with call girlfriend murdered skeleton found in a well father and brother arrested

सोनम की फाइल फोटो और कुएं से मिले शव के अवशेष और सोनम की सैंडिल व अन्य सामान
– फोटो : amar ujala



विस्तार


हरदोई जिले में संडीला कोतवाली क्षेत्र के सरॉय मारूफपुर से महिला के अपहरण के दो साल पुराने मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार को कर दिया। प्रेमी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी। शव माधौगंज थाना क्षेत्र के जेहदीपुर गांव में झाड़ियों के बीच कुएं में डाल दिया था। आरेापियों की निशानदेही पर पुलिस ने महिला का कंकाल कुएं से बरामद किया है। पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है।

loader



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *