loader


Accident In Hardoi:  उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरलोड ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। ऑटो में नौ लोग सवार थे। दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक चालक राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। हरदोई के संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर ट्रक और ओवरलोड ऑटो की टक्कर में मां-बेटा समेत सात लोगों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

 




Trending Videos

Hardoi Road Accident High speed truck and auto collided in Hardoi seven people including mother and son died

2 of 12

निसार की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


बीमार भाभी को देखने मुंबई से आया निसार घर तक नहीं पहुंच सका

कछौना कोतवाली क्षेत्र के बनवा निवासी निसार (35) राजमिस्त्री थे। पिछले कुछ समय से गांव में काम नहीं मिल रहा था। अब से 12 दिन पहले वह मुंबई में अपने भाई के दामाद आफाक के पास काम करने के लिए गए थे। तीन दिन पहले निसार की बड़ी भाभी सकीना की गांव में ही तबीयत बिगड़ गई। इसकी जानकारी पर निसार मुंबई से ट्रेन से आया और बृहस्पतिवार सुबह उन्नाव रेलवे स्टेशन पर उतरा। यहां से वह एक ऑटो से बांगरमऊ गया। बांगरमऊ से संडीला जाने के लिए वह ऑटो में सवार हुआ था। रास्ते में ही हुए हादसे में उसकी मौत हो गई। निसार की पत्नी शहरीन की मौत सात साल पहले हो चुकी है। अब निसार की भी मौत होने से पुत्र जावेद (12) और पुत्री शुबी (14) बदहवास हो गईं।

 


Hardoi Road Accident High speed truck and auto collided in Hardoi seven people including mother and son died

3 of 12

फूलजहां की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


बीमार मां को देखने जा रही फूलजहां की बेटे समेत गई जान, पति गंभीर

उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर निवासी सिराज (30) गांव में ही खेती करते हैं। उनकी ससुराल उन्नाव जनपद के आसीवन गांव में है। सिराज की सास सईदुन का ऑपरेशन संडीला के बेगमगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ था। सास का हाल लेने के लिए सिराज अपनी पत्नी फूलजहां (28) और पुत्र अयाज (3) के साथ बेगमगंज जाने के लिए बृहस्पतिवार सुबह निकला था। बांगरमऊ से वह संडीला जाने को ऑटो में सवार हुआ था। रास्ते में ही हुए हादसे में सिराज की पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि सिराज को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। घटना का पता चलने पर सिराज के ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और फिर उसके घर के लोग भी पहुंच गए।


Hardoi Road Accident High speed truck and auto collided in Hardoi seven people including mother and son died

4 of 12

अंकित की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


बहन की शादी में पंजाब से आया अंकित दुनिया से चला गया

कछौना कोतवाली क्षेत्र के बहदिन निवासी अंकित (20) पंजाब के लुधियाना में एक धागा फैक्टरी में काम करता था। बीती दो अप्रैल को उसकी बहन रोहिणी की शादी थी। शादी के चलते वह पंजाब से गांव आया था। तब से गांव में ही था। अंकित का ननिहाल कासिमपुर थाना क्षेत्र के बेहंदर खुर्द गांव में है। बुधवार को वह अपने मामा राम कुमार के घर गया था। बृहस्पतिवार सुबह वापस अपने गांव जाने के लिए बेहंदर से ही ऑटो में सवार हो गया था। रास्ते में दुर्घटना हो गई और उसकी मौत हो गई। वह पांच भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। मां शिव देवी उसका शव देख बदहवास हो गईं।

 


Hardoi Road Accident High speed truck and auto collided in Hardoi seven people including mother and son died

5 of 12

अरविंद की फाइल फोटो
– फोटो : संवाद


लखनऊ जाने के लिए निकले, मिली मौत

कासिमपुर थाना क्षेत्र के मलहनखेड़ा निवासी अरविंद (19) चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। पिता नंदराम खेती और मजदूरी करते हैं। अरविंद अपने परिजनों की घर चलाने में आर्थिक मदद करना चाहता था। इसी मंशा के साथ वह काम तलाशने के लिए लखनऊ जाने के लिए निकला था। कासिमपुर के पास वह ऑटो में सवार हुआ। संडीला से उसे लखनऊ के लिए बस पकड़नी थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की जानकारी पर पिता नंदराम और मां शीला देवी बदहवास हो गईं। मौके पर मौजूद परिवार और गांव के लोगों ने किसी तरह उन्हें संभाला।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *