Hardoi: snake bit a girl in the field

बोतल में बंद सांप
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हरदोई जिले में पाली क्षेत्र के मुंडेर गावं में खेत पर मूंगफली उखाड़ रही एक युवती को सांप ने काट लिया। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर लिया। युवती को परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद ले गए हैं। जहां उसका इलाज चल रहा है। 

मुंडेर गावं निवासी जशोदा (22) अपने भाई के साथ सोमवार की सुबह गावं के ही एक व्यक्ति के खेत में मूंगफली उखाड़ने गई थी। अन्य ग्रामीण भी मूंगफली उखाड़ रहे थे। उसी दौरान जहरीले सांप ने जशोदा के दाहिने पैर में काट लिया। युवती ने सांप देखकर शोर मचाया। युवती के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर एक बोतल में बंद कर लिया। वहीं सूचना पाकर युवती के परिजन भी खेत पहुंच गए। परिजन युवती को लेकर पड़ोस के जिला फर्रुखाबाद ले गए हैं। जहां उसका इलाज चल रहा है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *