Hardoi: Supervisor of the executive agency died after being crushed by a dumper

मौके पर लगी भीड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर खितौली गांव के पास डंपर से कुचलकर कार्यदायी संस्था के सुपरवाइजर की मौत हो गई। डंपर गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी लेकर आया था और सुपरवाइजर उसकी रजिस्टर में इंट्री करने लगे। इसी दौरान वह डंपर की चपेट में आ गए। मेरठ से प्रयागराज जाने वाले गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य चल रहा है। कोतवाली व गांव हरपालपुर निवासी अजय द्विवेदी (18) कुछ महीने से निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करा रही संस्था पनेच इंफ्रा के सेक्टर कार्यालय में सुपरवाइजर के पद पर तैनात थे।

सोमवार रात अजय द्विवेदी की ड्यूटी निर्माण सामग्री लेकर आने वाले डंपर-ट्रकों का स्टॉक व रजिस्टर पर इंट्री करने में लगी थी। रात करीब 9:30 बजे सवायजपुर कोतवाली के खितौली गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पर एक डंपर मिट्टी लेकर आया। अजय रजिस्टर में इंट्री करने लगे। इसी दौरान डंपर की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही कोतवाल ब्रजेश राय और मृतक के परिजन और कंपनी के अधिकारी पहुंच गए। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने डंपर पकड़ लिया है। चालक की तलाश की जा रही है। कोतवाल ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जन्मदिन से एक दिन पहले ही हादसे ने छीन ली जिंदगी

अजय द्विवेदी का मंगलवार को जन्मदिन था। अजय अविवाहित थे। मां नीरज द्विवेदी ने बताया कि उनके दो बेटे थे। बड़ा पुत्र अभिषेक है और छोटा पुत्र अजय था। अजय सोमवार शाम ड्यूटी पर जाने से पहले घर में सभी लोगों से मंगलवार को होने वाले अपने जन्मदिन की तैयारी करने के लिए कह गया था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। घर में जन्मदिन की तैयारी चल रही थी, लेकिन शाम को ही पुत्र की मौत की जानकारी ने सभी को झकझोर दिया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *