
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
प्रेमजाल में फंसाकर किशोरी का धर्म परिवर्तन कराने और फिर निकाह करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने किशोरी काे कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव से खोज निकाला। पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया। केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष पवन रस्तोगी ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई कि शाहाबाद कस्बा निवासी हसन वारसी दिल्ली के संगम विहार में सिलाई का काम करता है।
दुकान के ऊपर ही किशोरी अपने पांच भाई-बहनों व माता-पिता के साथ रहती थी। हसन वारसी ने अपना नाम हेमंत बताकर एक किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे लेकर दिल्ली चला गया। वर्ष 2023 में किशोरी के पिता ने दिल्ली के संगम विहार थाने में बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसी वर्ष मार्च में युवक अपनी पहचान छिपाकर दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में रहने लगा। 25 मई को हसन वारसी किशोरी को लेकर गांव आया और उसका धर्म परिवर्तन करा निकाह कर लिया। अतिरिक्त निरीक्षक शिव गोपाल ने बताया कि किशोरी के परिजनों को जानकारी दे दी गई है। दिल्ली पुलिस से भी जानकारी ली जा रही है।