
खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
{“_id”:”68b47880da2269ed8a00e0f0″,”slug”:”hardoi-the-accused-of-luring-a-teenager-committed-suicide-by-hanging-himself-in-the-police-station-2025-08-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi: किशोरी को बहलाकर ले जाने के आरोपी ने कोतवाली में फंदा लगाकर की खुदकुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खुदकुशी
– फोटो : अमर उजाला
किशोरी को बहलाकर ले जाने के आरोपी ने शाहाबाद कोतवाली में खुदकुशी कर ली। बीती 28 अगस्त शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि गांव का ही रवि राजपूत उसकी पुत्री (16) को बहलाकर साथ ले गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की थी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने 29 अगस्त को आरेापी रवि और किशोरी को खोज लिया था। चर्चा है कि इसके बाद से आरोपी शाहाबाद कोतवाली में ही रखा गया था। रविवार रात उसने कोतवाली परिसर में ही फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना को लेकर एसपी नीरज जादौन ने बताया कि शाहाबाद के रास्ते में हैं। मौके पर पहुंचने के बाद कुछ बता पाएंगे।