{“_id”:”67700bc5fdd9e007f7046d4a”,”slug”:”hardoi-three-bike-riders-were-hit-by-a-vehicle-one-died-two-are-in-critical-condition-2024-12-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi: बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर – फोटो : Amar Ujala
गल्ला गोदाम से काम कर वापस जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को किसी वाहन ने लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में सीएचसी ले जाया गया। सीएचसी में एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो काे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
Trending Videos
कछौना कोतवाली क्षेत्र के समसापुर निवासी नन्हक्के (38) संडीला कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गल्ला गोदाम में काम करता था। साथ ही खेती भी करता था। शनिवार की देर शाम गांव निवासी अटल बिहारी (32) और आयुष (19) के साथ बाइक से गल्ला गोदाम से अपने घर जा रहा था। लखनऊ-पलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरना गेट के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मारदी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने नन्हक्के को मृत घोषित कर दिया, जबकि अटल और आयुष को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतक के परिवार में पत्नी कमला, दो पुत्र और एक पुत्री है। कोतवाल आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन का पता करने की कोशिश की जा रही है।