न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरदोई
Published by: शिखा पांडेय

Updated Wed, 02 Oct 2024 09:48 PM IST

Hardoi News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना संडीला-मल्लावां मार्ग पर देर शाम हुई।


Hardoi: Two labourers riding a bike died after being hit by an unknown vehicle

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


पड़ोसी गांव में मक्का काटने के बाद बाइक से घर जा रहे दो मजदूरों को संडीला-मल्लावां मार्ग पर किसी वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में दोनों को पुलिस ने संडीला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। कछौना कोतवाली क्षेत्र के धनाखेड़ा निवासी अवनीश कुमार (26) मजदूरी करता था। आस पास के गांवों में खेतों में मजदूरी करने जाता था।

Trending Videos

बुधवार की सुबह वह गांव के ही रामऔतार (55) के साथ बाइक से कासिमपुर थाना क्षेत्र के कहली गांव में मक्के की कटाई करने गया था। अवधेश और रामऔतार मक्के की कटाई करने के बाद देर शाम बाइक से वापस अपने गांव जा रहे थे। बाइक अवनीश चला रहा था। संंडीला-मल्लावां मार्ग पर कहली गांव के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। कुछ ग्रामीणों ने दोनों बाइक सवारों को पहचान लिया और उनके परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *