Hardoi News: सरपंच की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

{“_id”:”67f368c4e3871c777f06f6e6″,”slug”:”hardoi-villagers-beat-the-sarpanch-to-death-police-engaged-in-investigation-2025-04-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hardoi Crime: सरपंच की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मौके पर मौजूद पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के भैन गांव निवासी सरपंच (60) को सोमवार सुबह गांव में ही कुछ लोगों ने दौड़ाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी। प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि सरपंच ने गांव निवासी राहुल के पिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में 14 साल तक वह जेल में रहा था। जेल से छूटने के बाद वह दिल्ली चला गया था।
सोमवार सुबह ही गांव लौटा था। चर्चा है कि राहुल ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए परिजनों व ग्रामीणों के साथ मिलकर सरपंच की हत्या की है। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।