Harsh firing at wedding ceremony bullets fired from pistol and rifle

फायरिंग करते युवक।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


आगरा के बाह में बुधवार को शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में शादी का शामियाना लगा है। लोग खड़े हुए हैं। लोगों के बीच मौजूद युवक राइफल में मैग्जीन लोड करते हुए दिख रहा है। उसके बाद राइफल से फायर करता हुआ भी दिख रहा है। 

Trending Videos

कुछ देर बाद युवक के हाथ में पिस्टल लहराती दिख रही है। पिस्टल से किए गए फायर की आवाज भी सुनाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए 15 सेकेंड के वीडियो का जैतपुर के कोरथ गांव का होने का दावा किया जा रहा है। 

वीडियो मंडे लिख कर वायरल किया गया है। डीजे पर डांस के विवाद में हुई मारपीट की घटना से जोड़कर इस वीडियो को देखा जा रहा है। जैतपुर के अपराध निरीक्षक सतीश कुमार ने बताया कि वीडियो कब का है और कहां का है, ये स्पष्ट नहीं है। छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा कि वीडियो नया है या पुराना।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *