हाथरस स्थित आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर नगला भुस तिराहे के पास 14 नवंबर की सुबह महिला का शव अर्धनग्न हालत में झाड़ियों में मिला। महिला की जीभ बाहर निकली हुई थी, जिससे दुष्कर्म के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस शिव की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।
नगला भुस तिराहे के पास 14 नवंबर की सुबह झाड़ियों में लोगों ने एक शव देखा तो वहां भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची कोतवाली चंदपा पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई महिला को नहीं पहचान पाया। महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ था। महिला अर्धनग्न अवस्था में थी और ऊपरी वस्त्र गले पर बंधा हुआ था।
पुलिस ने संभावना जताई है कि घटना के बाद शव को कंबल में लपेटकर यहां फेंका गया है। चंदपा पुलिस ने हाईवे पर छानबीन शुरू कर दी है। ढाबे व होटलों पर पूछताछ की जा रही है। दोनों टोल प्लाजा से लेकर घटनास्थल तक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह सामने आएगी।