Acid attack victim tried to commit suicide

सिकंदराराऊ काेतवाली
– फोटो : फाइल फोटो



विस्तार


हाथरस के सिकंदराराऊ में एक मोहल्ला निवासी तेजाब हमले और छेड़खानी की पीड़ित युवती 4 नवंबर की शाम को एक बोतल में पेट्रोल लेकर कोतवाली में पहुंच गई। युवती पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगाना चाहती थी। यह देखकर पुलिस कर्मियों में खलबली मच गई। आनन-फानन पुलिस कर्मियों ने तत्काल उसके हाथ से पेट्रोल से भरी बोतल छीन ली। पीड़िता का आरोप था कि उसने जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, उनके परिजन मुकदमा वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं। 

हालांकि पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, फिर भी युवती के आरोपों की जांच की जा रही है। युवती ने कुछ माह पूर्व एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट और तेजाब से हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपियों में से एक महिला की जमानत हो गई है, जबकि बाकी के चार आरोपी जेल में हैं। पीड़िता का आरोप है कि नामजदों के परिजन उसे मुकदमा वापस लेने के लिए आए-दिन धमकी देते हैं और मारपीट करते हैं। 

जब पीड़िता पेट्रोल की बोतल लेकर कोतवाली पहुंची, तो उसे वहां देखकर पुलिस कर्मी सकते में आ गए। एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ डॉ. आनंद कुमार मौके पर पहुंच गए और युवती को समझाने लगे। मोहल्ले के लोग भी बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए। इन लोगों का कहना था कि जब आरोपी जेल में हैं तो उसे किससे खतरा है। 

सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अब युवती को किससे खतरा है, इसकी जांच की जा रही है। युवती जब भी फोन करती है। पुलिस मौके पर पहुंचती है, लेकिन कोई नहीं मिलता है। अब युवती के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर निगरानी की जाएगी।– आशीष कुमार सिंह, कोतवाल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *