
हाथरस जिला अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनजीत सिंह ने स्टेनो मोहम्मद शादाब से सभी पटल के अतिरिक्त चार्ज लेकर वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया को सौंप दिए हैं। साथ ही कनिष्ठ सहायक राहुल वर्मा का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी पर कर दिया है। यह फेरबदल शुक्रवार को एसीएमओ व स्टेनो के बीच में हुए विवाद के बाद किया गया है।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्टेनो मोहम्मद शादाब के बीच एक जांच कमेटी को लेकर विवाद हुआ था। इसे लेकर वहां अच्छा-खासा हंगामा हुआ था। एसीएमओ के साथ हुए विवाद की सूचना पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारी व जिलेभर के चिकित्सक सीएमओ कार्यालय पहुंच गए थे।
उन्होंने सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह से स्टेनो मोहम्मद शादाब के अपने कार्य के अलावा अन्य पटल के कार्य देखे जाने पर आपत्ति जताई थी। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के पदाधिकारियों का कहना था कि नियम विरुद्ध यह कार्य देख रहे हैं और इनसे सभी चार्ज वापस लिए जाए।
वरिष्ठ सहायक मधु भाटिया को दिए गए कार्य में चिकित्साधिकारियों के अधिष्ठापन संबंधी समस्त कार्य शामिल हैं। कनिष्ठ सहायक राहुल का तत्काल प्रभाव से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौमरी के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सासनी के लिए स्थानांतरण किया गया है।